ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आंगनवाड़ी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान में इस समय एक अच्छा अवसर है। यहां ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी भर्ती 2024 में साथिन के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 9 जुलाई 2024, शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट wcd.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि 9 जुलाई 2024 अंतिम तारीख है। राजस्थान में साथिन के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वो विलंब किए बिना आवेदन कर दें।
7वीं पास से ग्रेजुएट तक, सबके लिए नौकरी
राजस्थान आंगनवाड़ी की इस भर्ती में सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए उनका 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में अभ्यर्थी जिस ग्राम पंचायत के लिए चयन हो रहा है, उस ग्राम पंचायत की स्थानीय निवासी भी होनी चाहिए।
निर्धारित 10वीं पास महिला नहीं मिलने की स्थिति में 8वीं पास अभ्यर्थी पर भी विचार किया जा सकता है। जिस पंचायत के अंतर्गत ये पद निकलने हैं, उनका नाम नीचे दिया गया है।
किस पंचायत में हैं रिक्त पद
पंचायत समिति साथिन का चयन (ग्राम पंचायत) जैसलमेर छोड़ मोहनगढ़ फुलासर, शेखासर, खींवसर, काणोद रावलोतान, नेहड़ाई, हड्डा नाचना तालरिया, भारेवाला, पांचे का तला, टावरीवाला सम, कोलू का तला, सियाम्बर, आसूतार, शाहगढ़, हरनाउ, मांधला, धनाना, बलीदाद की बस्ती, लूणार, सिपला, फतेहगढ़ उत्तमनगर, मुं.कराड़ा, लखा, देवीकोट, लोरड़ीसर भणियाणा सोहनपुरा, खींवसर 2, रातड़िया।
आंगनवाड़ी साथिन के इन पदों पर अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक अपने पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र समेत अन्य सभी प्रमाणपत्र की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी जरूर लगाएं। इसके आधार पर ही मेरिट सूची के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आयु सीमा
साथिन के पदों पर आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, विधवा, तलाकशुदा और अन्य प्रकरण में अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.wcd. rajasathan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।