ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे को ट्रैफिक मुक्त करने के लिए विलेपार्ले जंक्शन पर नया फ्लाईओवर तैयार करने का काम पूरा कर लिया गया है। मौजूदा समय में फ्लाईओवर पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। मार्च के दूसरे सप्ताह में इसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। इससे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (टी-2) से बांद्रा तक लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल सकेगी। 790 मीटर लंबे और 8 मीटर चौड़े फ्लाईओवर के खुल जाने से मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट (टी-1) से लगा विलेपार्ले जंक्शन भी ट्रैफिक मुक्त होगा।
नए फ्लाईओवर के बन जाने से टी-2 व दहिसर की दिशा से बांद्रा की तरफ जाने वाले वाहनों को सिग्नल फ्री मार्ग मिल सकेगा। नए फ्लाईओवर की शुरुआत वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के नंदगिरी गेस्ट हाउस के करीब से होती है और यह साईंबाबा मंदिर भाजीवाड़ी पर खत्म होता है।
48.43 करोड़ में प्रोजेक्ट पूरा
मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण 790 मीटर लंबे फ्लाईओवर और कनेक्टिंग रोड प्रोजेक्ट के लिए 71.06 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली थी। हालांकि उम्मीद से कम पैसा खर्च करके इस प्रोजेक्ट को सिर्फ 48.43 करोड़ रुपये में पूरा कर लिया गया है। 74 मीटर के आठ स्टील स्पैन के इस्तेमाल से फ्लाईओवर बनाया गया है। वहीं 46 मीटर और 28 मीटर के स्पैन को जोड़ 74 मीटर का ‘गर्डर’बनाकर ब्रिज को तैयार किया गया है।
– अनुमान से कम खर्च में तैयार हुआ ब्रिज
फ्लाईओवर व कनेक्टिंग रोड 8 मीटर चौड़ा है। ब्रिज 74 मीटर के आठ स्टील स्पैन के इस्तेमाल से बनाया गया।
मौजूदा फ्लाईओवर इसलिए नहीं था पर्याप्त
विलेपार्ले जंक्शन पर पहले से ही एक फ्लाईओवर है लेकिन वेस्टर्न हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की तेजी से बढ़ती संख्या के कारण ट्रैफिक हैंडल करने में यह फ्लाईओवर नाकाफी साबित हो रहा था। लेन कटिंग और अधिक गाड़ियों की वजह से पीक आवर के दौरान फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे वाहनों की लंबी कतारें रहती हैं। रेल मार्ग से टी-1 तक जाने वाले हवाई यात्री विले पार्ले रेलवे स्टेशन से उतरकर रिक्शा से विले पार्ले जंक्शन होते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचते हैं। इस वजह से भी जंक्शन पर हर वक्त वाहनों की भीड़ रहती है।
रोजाना करीब 900 विमानों का संचालन यहां से हो रहा
मुंबई एयरपोर्ट देश का दूसरा व्यस्ततम एयरपोर्ट है। रोजाना करीब 900 विमानों का संचालन यहां से होता है। जंक्शन के महत्व को देखते हुए एमएमआरडीए ने मौजूदा के समानांतर नया फ्लाईओवर तैयार किया है। 2 लेन के नए फ्लाईओवर के बन जाने से अधिक संख्या में गाड़ियां बगैर जंक्शन पर रुके बांद्रा की दिशा में आगे बढ़ सकेंगी।