ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। मेट्रो एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। अगले साल तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो सुविधा शुरू कर दी जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से कनेक्ट करने के लिए काॅरिडोर बनाया जाएगा।
अगले साल ट्रायल
इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए उच्च स्तरीय मीटिंग जल्द होने जा रही है। बता दें जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण को बनाने का काम चल रहा है। अगले साल की शुरुआत में एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सितंबर-अक्टूबर में इसकी कॉमर्शियल सेवा भी शुरू कर दी जाएगी।
एक करोड़ यात्री
नोएडा एयरपोर्ट से साल में करीबन 1 करोड़ के आसपास लोगों के सफर करने का अनुमान लगाया जा रहा है और ये यात्री ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर से ही होंगे। इसलिए दिल्ली-एनसीआर से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए ज्यादा जोर दिया जा रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक करीबन 70 किमी लंबे रूट पर मेट्रो संचालित की जाएगी। बता दें दो हिस्सों में ये प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। पहले हिस्से में नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा नाॅलेज पार्क दो तक और दूसरे हिस्से में नाॅलेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच ये योजना बनाई जाएगी।