ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर देते हुए ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो 2024’ के 10 वें संस्करण में भाग लिया।
सरकार के स्वामित्व वाली रक्षा सामग्री निर्माता कंपनी ने इस आयोजन के माध्यम से अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। ट्रेड शो के दौरान एचएएल के सीएमडी सीबी अनंतकृष्णन ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि यह उन उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अवसर है, जिन्हें हम स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, एचएएल यहां वैश्विक एयरोस्पेस उद्योग को दिखाएगा कि हमारी क्षमताएं क्या हैं?
लायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा है कि रिलायंस हजीरा में भारत की पहली कार्बन फाइबर फैसिलिटी स्थापित कर रही है। उन्हाेंने अपने संबोधन में पीएम मोदी के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि जब मेरे विदेशी दोस्त मुझसे पूछते हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का मतलब क्या है, तो मैं कहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री एक विजन बनाते हैं और उसे क्रियान्वित करते हैं, वे असंभव को संभव बना देते हैं। मेरे पिता धीरूभाई अंबानी मुझसे कहा करते थे कि गुजरात हमेशा तुम्हारी कर्मभूमि रहेगी।
मैं आज दोहराता हूं कि रिलायंस हमेशा गुजरात की कंपनी रहेगी। रिलायंस ने भारत में 12 लाख करोड़ का निवेश किया है, जिसमें से एक तिहाई निवेश गुजरात में किया।
ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर देते हुए ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो 2024’ के 10 वें संस्करण में भाग लिया।
सरकार के स्वामित्व वाली रक्षा सामग्री निर्माता कंपनी ने इस आयोजन के माध्यम से अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। ट्रेड शो के दौरान एचएएल के सीएमडी सीबी अनंतकृष्णन ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि यह उन उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अवसर है, जिन्हें हम स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, एचएएल यहां वैश्विक एयरोस्पेस उद्योग को दिखाएगा कि हमारी क्षमताएं क्या हैं?
लायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा है कि रिलायंस हजीरा में भारत की पहली कार्बन फाइबर फैसिलिटी स्थापित कर रही है। उन्हाेंने अपने संबोधन में पीएम मोदी के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि जब मेरे विदेशी दोस्त मुझसे पूछते हैं कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का मतलब क्या है, तो मैं कहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री एक विजन बनाते हैं और उसे क्रियान्वित करते हैं, वे असंभव को संभव बना देते हैं। मेरे पिता धीरूभाई अंबानी मुझसे कहा करते थे कि गुजरात हमेशा तुम्हारी कर्मभूमि रहेगी।
मैं आज दोहराता हूं कि रिलायंस हमेशा गुजरात की कंपनी रहेगी। रिलायंस ने भारत में 12 लाख करोड़ का निवेश किया है, जिसमें से एक तिहाई निवेश गुजरात में किया।