ब्लिट्ज ब्यूरो
बरेली। श्रावण मास के शुभारंभ से पहले शासन ने नाथनगरी बरेली को बड़ी सौगात दी है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वीकृत नाथ कारिडोर परियोजना के तहत 25 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी। परियोजना के तहत सातों शिव मंदिर को जोड़ने वाले मार्गों को इंद्रधनुषी रंग में रंगने का निर्णय लिया है। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने नाथ कारिडोर में पड़ने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के एक ही डिजाइन और एकरूपता के साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी विभागों को सप्लीमेंट्री डीपीआर शासन को भेजने के साथ पर्यटन विभाग को कार्यदायी संस्था के चयन कर काम शुरू कराने के निर्देश दिए।
सीएम ने दी थी स्वीकृति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 250 करोड़ िया, जिसमें शहर के प्रमुख स्थानों एवं चौराहों पर फोकस वाल का निर्माण कराने का भी निर्णय लिया ताकि युवा पीढ़ी नाथ नगरी के सांस्कृतिक विरासत उसके आध्यात्मिक महत्व को समझ सके। फोकस वाल में शिव के विभिन्न स्वरूपों का चित्रण किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए., बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार, पर्यटन, पीडब्ल्यूडी, बिजली समेत अन्य विभागों के अफसर रहे। परियोजना के तहत हार्टमैन स्थित रामलीला मैदान की दीवार को नया बनाया जाएगा, जिसमें मंदिर के साथ अन्य धार्मिक पेंटिंग होगी।