ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाजियाबाद में देश की पहली ‘नमो भारत’ ट्रेन (रैपिड एक्स) को हरी झंडी दिखाकर विकास को रफ्तार दे दी है। उन्होंने रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के पहले चरण का भी शुभारंभ किया। 82 किमी लंबा प्रथम कॉरिडोर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच निर्माणाधीन है। इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने रैपिडएक्स ट्रेन में सफर भी किया। इसके बाद सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे यहां नवरात्र में शुभ कार्य करने की परंपरा है। 21वीं सदी का हमारा भारत हर क्षेत्र में प्रगति की नई गाथा लिख रहा। आज का भारत एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा मेडल जीतकर दिखाता है। पीएम ने आगे कहा, ”जिस योजना का शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं। इसका मेरठ वाला हिस्सा 1-1.5 साल के बाद पूरा होगा, उस समय भी मैं आपकी सेवा में मौजूद रहूंगा।” पीएम बोले, ”अभी मुझे इस आधुनिक ट्रेन से यात्रा का भी अनुभव प्राप्त हुआ है।
मैंने तो बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बिताया है और आज रेलवे का ये नया रूप मुझे सबसे ज्यादा आनंदित करता है।” यह भारतीय रेल के कायाकल्प का दशक है। आप लोगों को पूरी रेल बदली हुई आएगी, मुझे छोटे सपने व मरते-मरते चलने आदत नहीं है।” पीएम मोदी ने कहा, ”रेलवे का जल्द ही 100 प्रतिशत बिजलीकरण होगा।
त्रिवेणी नए भारत की प्रतीक बनेगी
वन्देभारत, अमृत भारत व ‘नमो भारत’ की त्रिवेणी नए भारत की प्रतीक बनेगी। यातायात के माध्यमों को जोड़ा जा रहा है। ‘नमो भारत’ में भी इसका ख्याल रखा गया है कि स्टेशनों पर बस अड्डा मेट्रो व रेलवे स्टेशनों को जोड़ता है। पीएम मोदी बोले, ”सार्वजनिक यातायात पर जितना खर्च हो रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ।
जल, थल और नभ में काम कर रहे
सबसे बड़ा वाटरबोट टर्मिनल काशी में बन रहा है। हम जल, थल और नभ में काम कर रहे हैं। सबसे बड़ा वाटरबोट टर्मिनल काशी में बन रहा है।” 21वीं सदी का हमारा भारत आज हर क्षेत्र में प्रगति की नई गाथा लिख रहा है। आज का भारत चंद्रयान को चंद्रमा पर उतारकर दुनिया में छाया हुआ है।
जी20 का इतना शानदार आयोजन
जी20का शानदार आयोजन करके भारत दुनिया के लिए आकर्षण, उत्सुकता और भारत के साथ जुड़ने का एक नया अवसर बन गया है। पीएम मोदी ने कहा, प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बसों का नेटवर्क तैयार हो रहा है। प्रदेशों को 10 करोड़ दिए जा रहे हैं। दिल्ली में 800 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक बसें शुरू हो गईं हैं। कृषि उत्पादों पर 2014 में गेंहू एमएसपी 1400 था। अब दो हजार के पार है और मसूर की दाल का रेट को दो गुना हो गया है।