ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आरआरटीएस कॉरिडोर का विस्तार गाजियाबाद से होगा। आने वाले कुछ साल में गाजियाबाद से हापुड़, बुलंदशहर और खुर्जा तक नमो भारत रैपिड रेल चलेगी। इससे लाखों लोगों को फायदा होगा। रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर का विस्तार गाजियाबाद से होगा। इससे तरक्क ी के द्वार खुलेंगे। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड विभिन्न योजनाओं पर काम कर रहा। इस तरह यातायात के साधनों में परिवर्तन आएगा। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की योजना भी लाया है। इसके दो फेज हैं। पहला फेज वर्ष 2001 से 11 और दूसरा फेज वर्ष 2011 से 21 तैयार किया गया। केंद्र सरकार पहले ही इसकी मंजूरी दे चुकी है।
सेकेंड फेज में गाजियाबाद-मेरठ, गाजियाबाद-हापुड़, गाजियाबाद-खुर्जा, शाहदरा-शामली, सोनीपत-पानीपत, गुरुग्राम- रेवाड़ी, बरार स्कावयर- दिल्ली कैंट और बल्लभगढ़-पलवल शहर शामिल किए गए। गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर काम चल रहा है। इस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से मोदीनगर तक ट्रेन परिचालन शुरू हो गया है।