ब्लिट्ज ब्यूरो
वाशिंगटन। ‘जियोकेमिकल पर्सपेक्टिव लेटर्स’ नामक पत्रिका ने एक रिपोर्ट में चांद की उम्र का खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक चांद की उम्र 4.46 अरब साल है।
1972 में नासा ने मानव मिशन ‘अपोलो 17’ को चांद पर भेजा था। 11 दिसंबर 1972 को एस्ट्रोनॉट यूजीन सेर्नन और हैरिसन श्मिट ने चांद की सतह से 110.4 किलोग्राम मिट्टी और चट्टानों के सैंपल लिए थे। ‘जियोकेमिकल पर्सपेक्टिव लेटर्स’ ने ‘अपोलो 17’ द्वारा लाई गई चांद की मिट्टी का अध्ययन किया है। वैज्ञानिकों को चांद की मिट्टी और चट्टान के टुकड़े के अंदर खनिज जिक्रोन के क्रिस्टल मिले, जिनसे चांद की उम्र का खुलासा हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक मंगल के आकार का एक ग्रह धरती से टकराया था, जिसके बाद ग्रह के टुकड़ों से चांद बना था। ‘यूरोपियन एसोसिएशन फॉर जियोकेमिस्ट्री’ ने ‘जियोकेमिकल पर्सपेक्टिव लेटर्स’ मैग्जीन को शुरू किया था। यह एक पैन-यूरोपीय संगठन है।
इस संगठन की स्थापना 1985 में जियोकेमिकल रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।