नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे उन कुछ नेताओं में शुमार हैं जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व का प्रभाव वैश्विक स्तर पर सर्वमान्य है और दुनिया उनका अनुसरण करती है। पीएम मोदी जो विचार व्यक्त करते हैं और जो नीतियां अपनाते हैं, उनकी मदद से विश्व में अनेक समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। वैश्विक स्तर पर विकास के द्वार खोले जा सकते हैं। आज विश्व के अनेक नेता रूस-यूक्रेन, खाद्य और जलवायु संकट जैसे अनेक विकट वैश्विक संकटों के समाधान के लिए पीएम मोदी की ओर निहार रहे हैं। कोविड-19 काल में जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने 150 से अधिक देशों को वैक्सीन मुहैया करा कर लाखों लोगों की जीवन रक्षा की, उससे वसुधैव कुटुंबकम ्के भारत के मान्य सिद्धांत का तो प्रतिपादन हुआ ही, पीएम मोदी की छवि भी विश्व कल्याणकारी नेता के रूप में उभरी।
– यह है 5टी मंत्र – ट्रेस, टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट एंड टेक्नोलॉजी
– विश्व में टीबी उन्मूलन मिशन का नेतृत्व करेंगे मोदी
– मोदी बोले- मैं जनता का सेवक
– जी20 की थीम ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ दर्शाती है वसुधैव कुटुंबकम ्की भावना
यही नहीं, जी20 देशों के नेतृत्वकर्ता के रूप में भी पीएम मोदी और भारत ‘ग्लोबल साउथ’ की मजबूत आवाज बन रहे हैं और ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ के जी20 देशों के अपने सिद्धांत को साकार कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभी हाल ही में वाराणसी में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की अधिशासी अधिकारी डॉ. लूसिका डिटियू ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के मंच से कहा कि एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य की तरह ही विश्व को टीबी से लड़ाई में एक नेता की जरूरत है। उन्होंने यह निवेदन किया कि भारत ने जिस तरह से दुनिया को टीबी का नया मॉडल दिया है, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लड़ाई में विश्व का नेतृत्व करें। इसकी जरूरत पूरी दुनिया को है। लूसिका ने प्रधानमंत्री मोदी को सितंबर में न्यूयॉर्क में होने वाले वैश्विक सम्मेलन के लिए आमंत्रण भी दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंच से ही मुस्कुराते हुए आमंत्रण को स्वीकार किया। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन मैं तो खुद को सेवक ही मानता हूं। अपने चिरपरिचित अंदाज में पीएम ने खुद को काशी की जनता से जोड़ा और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रोताओं को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि आप प्रधानमंत्री बोलें या सरकार कहें, लेकिन मोदी तो खुद को आपका सेवक ही मानता है। इसी सेवा भाव से मैं, काशी, यूपी और देश की सेवा कर रहा हूं और संपूर्ण वसुधा को अपना कुटुंब मानता हूं। पीएम मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन में टीबी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में टीबी के पूर्ण उन्मूलन के लिए 5टी यानी कि ट्रेस, टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट एंड टेक्नोलॉजी का मंत्र दिया। पीएम ने कहा, टीबी बीमारी के खिलाफ हमारे संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी। भारत की वसुधैव कुटुंबकम ्की भावना है। भारत ने जी20 थीम का नाम ‘वन वर्ल्ड, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ रखा है जो वसुधैव कुटुंबकम ्की भावना को परिलक्षित करता है।