ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 दिसंबर को अयोध्या दौरा प्रस्तावित है। वह यहां एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के साथ अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले हैं। साथ ही कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं। इसको लेकर पिछले एक सप्ताह से तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर शीर्ष अधिकारियों ने यहां का दौरा कर लिया है। परियोजनाओं पर काम की गति बढ़ाई गई है। रात-दिन माॅनीटरिंग की जा रही है। ज्यादा से ज्यादा परियोजनाओं को पीएम के आने तक पूरा करने का प्रयास है।
अयोध्या नगरी को दिव्य स्वरूप प्रदान करने की कवायद तेज गति से चल रही है। मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार के प्रयासों से अयोध्या में जहां अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, तो वहीं वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन की सौगात भी जल्द अयोध्यावासियों को मिलने जा रही है।