Team Blitz India
20 देशों के टिकट वाली पुस्तिका भी जारी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है। इसके अलावा उन्होंने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक को भी लॉन्च किया है। डाक टिकट के डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियों को शामिल किया गया है।
पीएम मोदी ने जो टिकटों की पुस्तक जारी की है उनमें 6 टिकटें शामिल हैं। राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी पर डाक टिकट शामिल है। वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सरयू में स्नान करके जाएंगे।
सरयू घाट सबसे बड़ी एलईडी स्क्रीन
नई दिल्ली। रामनगरी को नई, भव्य और दिव्य अयोध्या के रूप में सजाने की तैयारी तेज हो गई है। तैयारियों के तहत योगी सरकार चौधरी चरण सिंह घाट पर देश की सबसे बड़ी फ्लोटिंग स्क्रीन बनवा रही है, जिसे बाद में आरती घाट पर लगाया जाएगा और इस पर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह और उससे जुड़े कार्यक्रमों के साथ-साथ अयोध्या की विकास यात्रा को भी दिखाया जाएगा। इसके लिए 1800 वर्ग फुट के शिप का निर्माण इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग की देखरेख में चल रहा है। इसका निर्माण नवंबर में शुरू हुआ और रिकॉर्ड समय में पूरा हो जाएगा।