ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या होगा सबसे भव्य टूरिस्ट स्पॉट : योगी
ल खनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पिछले एक वर्ष में उत्तर प्रदेश में साढ़े 31 करोड़ पर्यटक आए। इससे प्रदेश में विभिन्न तरह के रोजगार का सृजन हुआ है। 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर अयोध्या सबसे विकसित और भव्य टूरिस्ट स्पॉट होगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के धार्मिक पर्यटक स्थल को विकसित कर रही है।
– 51 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले
– 4 करोड़ पक्के मकान
– पानी के 11 करोड़ कनेक्शन
– 10 करोड़ लोगों को मुफ्त सिलिंडर, सब्सिडी
– 54 हजार 858 किमी लम्बे नेशनल हाइवेज
– 315 नए मेडिकल कॉलेज
– 220 करोड़ डोज, कोविड वैक्सीन
पर्यटन विभाग का अनुमान है कि प्राण प्रतिष्ठा के दो से तीन सालों में यहां रोजाना तीन लाख पर्यटक व श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस हिसाब से इस दौरान लगभग 20 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। बीएचयू के एक अध्ययन के मुताबिक हर पर्यटक औसतन तीन हजार रुपये खर्च करता है। यानी 20 करोड़ पर्यटक कुल मिलाकर छह लाख करोड़ रुपये खर्च करेंगे। यह रकम भारतीय रेलवे के 2022-23 के वार्षिक बजट से आठ गुना अधिक (73.671 करोड़ रुपये) और मनरेगा को 5 साल से अधिक समय तक वित्तपोषित करने के लिए पर्याप्त है। लगभग 90 प्रतिशत लोगों ने दोबारा अयोध्या आने की बात कही है।