ब्लिट्ज ब्यूरो
गाजियाबाद। वैशाली मेट्रो के एक्सटेंशन प्लान में अब नया रूट सामने आया है। पिछली बार दिए गए 2 रूट प्लान को निरस्त किया जाएगा। नए रूट में इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन (नोएडा) से मेट्रो एनएच-9 को क्रॉस करते हुए सीआईएसएफ कैंप पहुंचेगी। वहां से आगे रामलीला मैदान, आदित्य मॉल, ज्ञानखंड, रामप्रस्थ के रास्ते होते हुए वैशाली मेट्रो स्टेशन से लिंक हो जाएगी।
जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह ने वैशाली से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के बीच नए रूट के लिए जमीन की उपलब्धता देखने को कहा है। इस रूट प्लान से वैशाली, इंदिरापुरम के लोगों को नोएडा से सीधे कनेक्टिविटी मिल जाएगी। मोहन नगर से साहिबाबाद वाले एरिया में रैपिड एक्स का भी विकल्प मिल रहा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह रूट प्लान बनाकर जीडीए को दिया है। जमीन की उपलब्धता आदि से जुड़े अन्य कार्य पूरे होते ही डीएमआरसी को डीपीआर बनाने के लिए कहा जाएगा। जीडीए के चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डीएमआरसी से नया रूट प्लान मिल गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।