ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक चलने वाली मेट्रो के लिए डीपीआर तैयार हो रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) इसकी डीपीआर तैयार कर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) को सौंपेगी। उसके बाद एनएमआरसी इस पर अध्ययन करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल किया गया है कि अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए नोएडा एक्सप्रेसवे के सहारे मेट्रो रूट बनाया जाएगा। यह बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 होते हुए निकलेगा।
नई डीपीआर में 5 स्टेशन
प्रस्तावित मेट्रो लाइन के इस रूट की लंबाई करीब 11.5 किलोमीटर होगी। इसमें पहले तैयार की गई डीपीआर में 11 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव था।
अब नई डीपीआर में स्टेशनों की संख्या घटाई जा सकती है। इस रूट पर स्टेशनों की संख्या 5 होने का अनुमान है। इसमें सेक्टर-91, सेक्टर-98, सेक्टर-105, सेक्टर-44 और बोटेनिकल गार्डन स्टेशन शामिल हैं। स्टेशन की संख्या और लोकेशन के बारे में अब एनएमआरसी ने फाइनल कर डीएमआरसी को सौंप दी है।
सबसे बड़ा इंटरचेंज बोटेनिकल गार्डन
बताया जा रहा है कि आगामी एक से दो महीने में इसकी डीपीआर तैयार हो जाएगी। तब इस रूट की अनुमानित काॅस्ट सामने आएगी। बोटेनिकल गार्डन नोएडा का सबसे बड़ा इंटरचेंज है। यहां से जनकपुरी वेस्ट के लिए मैजेंटा लाइन है। बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक लाइन प्रस्तावित है। ये लाइन एनएमआरसी की एक्वा लाइन है, जो सीधे नॉलेज पार्क-2 तक जाएगी। नॉलेज पार्क से जेवर एयरपोर्ट तक करीब 25.5 किमी का लिंक तैयार होगा। इसकी डीपीआर तैयार हो चुकी है। यानी दिल्ली के जनकपुरी वेस्ट की ओर से आने वाले वे लोग जिनको नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना है, वो इस लिंक लाइन का प्रयोग कर सकते है।