ब्लिट्ज ब्यूरो
प्रयागराज। प्रयागराज मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में महाकुंभ 2025 के लिए स्वीकृत 11 विभागों की परियोजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में महाकुंभ के कार्य में शिथिलता पाए जाने पर कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने कई उपरगामी रेलवे योजनाओं का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति भी जानी। कमिश्नर ने सेतु निर्माण निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
सेतु बनाने में आ रही समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसमें फाफामऊ से पडिला होते हुए कमला नगर मार्ग पर 40 नंबर गोमटी के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे उपरगामी सेतु, फाफामऊ से शांतिपुरम गोहरी होते हुए सोरांव मार्ग रेलवे क्रॉसिंग संख्या 1सी/2 टी पर और आईआरटी चौराहे, लल्ला चुंगी रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे उपरगामी सेतु की प्रगति की समीक्षा की गई।