ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ‘मिस वर्ल्ड’ और ‘मिस यूनिवर्स’ जैसे ब्यूटी पेजेंट्स के बाद अब दुनिया में पहला एआई ब्यूटी पेजेंट होने वाला है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक एआई मॉडल्स के बीच हो रही इस प्रतियोगिता को ब्रिटेन की फैनव्यू कंपनी वर्ल्ड एआई क्रिएटर अवॉर्ड्स ( वैका) के साथ मिलकर आयोजित कर रही है।
इस प्रतियोगिता में 2 एआई जजों के अलावा पीआर एडवाइजर एंड्र्यू ब्लोच और बिजनेसमैन सैली ऐन-फॉसेट भी बतौर जज मौजूद रहेंगे। पेजेंट के पहले चरण में 1500 प्रतिभागियों के बीच से टॉप 10 एआई मॉडल्स का चयन किया गया है। भारत की एआई जारा शतावर टॉप-10 में चुनी गई हैं। अब इनमें शुरुआती 3 पायदान पर जीत हासिल करने वाली मॉडल्स को प्राइज दिया जाएगा।
जारा शतावरी सोशल मीडिया फैशन, हेल्थ और फिटनेस से जुड़ी टिप्स देती हैं। जारा को एड एजेंसी के सह-संस्थापक राहुल चौधरी ने बनाया। मिस एआई बनने वाली मॉडल को 10.84 लाख रुपए के अलावा उसे बनाने वाले क्रिएटर को पब्लिक रिलेशन्स के लिए 4.17 लाख रुपए नकद दिए जाएंगे। जारा हेल्थ और फिटनेस इन्फ्लूएंसर हैं। उनका सोशल मीडिया पेज भी है, जहां वह हेल्थ और फैशन से जुड़ी टिप्स देती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 8 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपनी ज्यादातर तस्वीरों में जारा योग के साथ हेल्दी खाने से जुड़ी बातें बता रही हैं। जारा इस ब्यूटी एजेंट में एशिया से चुनी गईं 2 मॉडल्स में से एक हैं।
पीएमएच बायोकेयर की ब्रांड एंबेसडर हैं जारा
जारा जून 2023 से पीएमएच बायोकेयर की ब्रांड एंबेसडर हैं। शतावरी अगस्त 2023 में इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग टैलेंट मैनेजर के रूप में डिजीमोजो ई-सर्विसेज एलएलपी से जुड़ी हुई हैं। वह यूपी के नोएडा की रहने वाली हैं।
ये है शतावरी का मिशन
शतावरी की वेबसाइट के मुताबिक, उनका मिशन स्वास्थ्य, करियर के विकास और फैशन पर सुझाव साझा करना है। सलाह देकर व्यक्तियों को अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना है। एक प्राकृतिक भारतीय रूप और एक मानवीय स्पर्श के साथ, जारा का लक्ष्य अपने फॉलोअर्स के साथ गहराई से जुड़ना और उन्हें हर दिन प्रेरित करना है।
बांग्लादेश, फ्रांस और तुर्किये की मॉडल्स भी टॉप-10 में
भारत के अलावा जिन देशों की एआई मॉडल्स को सेलेक्ट किया गया है, उनमें रोमानिया की अयाना रेनबो, फ्रांस की ऐन केर्दी, मोरक्क ो की केन्जा लायली और ब्राजील की आयलिया लू शामिल हैं। इनके अलावा पुर्तगाल, तुर्किये और बांग्लादेश की मॉडल्स भी चुनी गई हैं। ये सभी एआई मॉडल्स किसी न किसी क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का काम करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्यूटी पेजेंट में मिस एआई का चयन उसकी खूबसूरती, तकनीक और सोशल मीडिया पर असर के जरिए होगा। हालांकि, इसके विजेता की घोषणा कब होगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।