ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आनुवांशिक बीमारी और रेबीज संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने आवश्यक दवाओं की सूची में संशोधन किया है। नई सूची के तहत हीमोफीलिया की दवाएं प्रत्येक जिला और उप जिला अस्पताल में उपलब्ध रहेंगी। हीमोफीलिया रोगियों में रक्त के थक्के बनाने वाले कारक फैक्टर सात, आठ और नौ से बनी प्रोनोम्बिन कॉम्प्लेक्स कॉन्सेंट्रेट दवा उपलब्ध होगी।
साथ ही सरकार ने गांव-गांव तक सिकलसेल एनीमिया और रेबीज संक्रमण रोधी दवाओं को भी पहुंचाने का फैसला लिया है। नई सूची में इन सभी दवाओं को शामिल कर इन्हें खरीदने के आदेश भी जारी हुए हैं। इसी के तहत अब जिला अस्पतालों में निशुल्क मिलने वाली आवश्यक दवाओं की संख्या 377 से बढ़कर 381, उप जिला अस्पतालों में 314 से बढ़कर 318 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 171 से बढ़कर 172 रेबीज रोधी टीका भी मिलेगा।