ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी,पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने घरेलू मतदान सुविधा का उपयोग करते हुए मतदान किया। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने यह जानकारी दी है। बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए घर पर मतदान की सुविधा शुरू की गई और यह 24 मई तक चली।
कार्यालय की ओर से साझा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के सभी सात संसदीय क्षेत्रों में 1409 मतदाताओं ने अपने घर से मतदान किया। यह सुविधा शुरू होने का दूसरा दिन था।
सर्वाधिक घरेलू वोट
पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक घरेलू वोट पड़े, जिसमें 348 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 299 बुजुर्ग व्यक्ति थे। सीईओ कार्यालय की ओर से कहा गया कि दूसरे दिन के पूरा होने के साथ ही कुल 2,956 मतदाताओं ने घर से वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया। कार्यालय ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में घरेलू मतदान सुविधा का लाभ उठाया और अपने घर से वोट डाला।
5,406 बुजुर्गों व दिव्यांगों ने भरा फार्म डी
दिल्ली में कुल 5,406 बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों ने 2024 के लोकसभा चुनावों में घरेलू मतदान सुविधा का लाभ उठाने के लिए फॉर्म 12डी भरा था। लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा। यह पहल सुनिश्चित करती है कि ये मतदाता आसानी और सम्मान के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग लें, जिससे मतदान केंद्रों पर जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
विकसित भारत के लिए डाला वोट : अक्षय
वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए अक्षय ने कहा कि उन्होंने विकसित भारत को ध्यान में रखते हुए वोट किया है।
एक्टर बोले- ‘मैं चाहता हूं कि मेरा देश विकसित रहे, मजबूत रहे। बस यही सोचकर मैंने वोट दिया है। सिटिजनशिप मिलने के बाद पहली बार वोट दिया है, अच्छा लग रहा है।’
वोट न देने वालों पर टैक्स बढ़ा दें : परेश
एक्टर परेश रावल भी वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मतदान करने नहीं आते और फिर कहते हैं कि सरकार ने कुछ नहीं किया। अगर आप वोट नहीं करते तो जिम्मेदार आप हो, सरकार नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग वोट नहीं करते उनको कुछ तो सजा मिलनी चाहिए, उनका टैक्स बढ़ा देना चाहिए।
वोट देना जरूरी : खेर
अनुपम खेर ने भी वोट दिया। यह प्रजातंत्र का उत्सव है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा वोट दीजिए और अगले 5 साल के लिए अपनी सरकार चुनिए।
मतदान बड़ी जिम्मेदारी : राव
अभिनेता राजकुमार राव ने कहा यह हम सभी की हमारे देश के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है इसलिए हमने अपने प्रमोशनल इवेंट के बीच से वक्त निकालकर वोट दिया है। आप से भी ऐसा करने की अपील करता हूं।