Team Blitz India
न्यूयार्क। ब्रिटेन ने भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया है। ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली ने सुरक्षा परिषद में सुधार पर बल देते हुए कहा कि इसका विस्तार कर भारत, ब्राजील, जर्मनी और जापान को स्थायी सदस्य बनाया जाना चाहिए। इसके साथ ही इस वैश्विक संस्था में अफ्रीका की आवाज भी बुलंद होनी चाहिए।
विदेशी मामलों की परिषद में अपने संबोधन में ब्रिटिश मंत्री ने कहा कि आज हमारे सामने बहुत सी वैश्विक चुनौतियां हैं लेकिन हमें अवसर को सकारात्मक प्रगति में बदलना होगा।
हमारे पास सतत विकास लक्ष्य को पटरी पर लाने का अवसर है। इसका मतलब है कि हमें अपने पारंपरिक मित्रों और सहयोगियों के साथ काम करने की जरूरत है लेकिन इसका यह भी मतलब है कि हमें दुनिया की उभरती ताकतों को आवाज देनी होगी।