ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। फ्रांस के 21 वर्षीय युवा तैराक लियोन मर्चेंड ने पेरिस ओलिंपिक में चार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह तैराकी में फ्रांस के उभरते हुए सितारे हैं।
आश्चर्य की बात यह है कि ओलिंपिक में 184 टीमें उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन से भी पीछे हैं। चार स्वर्ण के अलावा लियोन मर्चेंड ने एक कांस्य पदक भी अपने नाम किया। एक ओलंपिक में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने का रिकार्ड अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स के नाम है, जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में आठ व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते थे। कमाल की बात यह है कि मर्चेंड के ट्रेनर बाब ब्रोमैन वही हैं, जिन्होंने कभी फेल्प्स को ट्रेनिंग दी थी।