Team Blitz India
नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के लिए 55 देशों के करीब 100 प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है। विश्व हिंदू फाउंडेशन के संस्थापक स्वामी विज्ञानानंद का कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राजदूतों और सांसदों सहित 55 देशों के लगभग 100 प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। कोरियाई रानी को भी आमंत्रित किया गया है, जो प्रभु राम की वंशज होने का दावा करती हैं।