ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है। 22 जनवरी को वही लोग अयोध्या में आ सकेंगे जिनके पास निमंत्रण पत्र है। सरकारी ड्यूटी करने वाले लोगों के लिए छूट रहेगी। इस दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा विमान उतरने की संभावना है।
अयोध्या में ट्रस्ट द्वारा यात्रियों के ठहराने की व्यवस्था से लेकर अलग धर्मशाला एवं होटल आदि में भी यात्रियों को निर्धारित दर पर रहने की व्यवस्था भी की जाएगी।
ट्रस्ट ने ये भी बताया कि ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों ने 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन स्थानीय होटल एवं धर्मशालाओं को बुक करा लिया है। इस तरीके से होटल बुक करने वालों लोगों की बुकिंग तुरंत निरस्त करवाई जाएगी जिससे शासन-प्रशासन को कोई परेशानी न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि उस दिन भारत के विशिष्ट आमंत्रित जन अयोध्या आयेंगे तथा अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है। उसके डायवर्जन की भी व्यवस्था शुनिश्चित की जाए।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम रिहर्सल के रूप में लिया जाएगा। अयोध्या एयरपोर्ट की सजावट फूलों से की जा रही है।
फूलों से आकर्षक सजावट
अयोध्या एयर पोर्ट से लेकर अयोध्या आने वाले सभी मार्गों की फूलों से आकर्षक सजावट की जाएगी। अयोध्या नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 3 हजार से 5 हजार कर दी है। साथ ही सात नगर निगमों ने आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसलिए डिजिटल टूरिस्ट मैप विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
एयर इंडिया की उद्घाटन उड़ान की तैयारी
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने घोषणा की है कि वो 30 दिसंबर से दिल्ली से अयोध्या के लिए अपनी उड़ान शुरू करेगी। कंपनी के मुताबिक उसकी उद्घाटन फ्लाइट 30 दिसंबर को होगी और फिर 16 जनवरी से इस रूट पर यात्रियों के लिए रोजाना फ्लाइट होगी।
अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक एक्सटेंडेड रनवे है, जो ए-321/बी-737 टाइप के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है। उद्घाटन उड़ान 30 दिसंबर को दिल्ली से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और 12.20 बजे अयोध्या में उतरेगी। अयोध्या से दिल्ली के लिए 12.50 बजे प्रस्थान करेगी और 2.10 बजे पहुंचेगी।