ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच इन दिनों एक शख्स कामेश्वर चौपाल का नाम भी काफी चर्चा में है। दरअसल कामेश्वर प्रसाद ही ऐसे पहले खुशकिस्मत इंसान हैं, जिन्होंने राम मंदिर के शिलान्यास के समय पहली ईंट रखी थी।
कामेश्वर चौपाल बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सक्रिय हैं। वह बताते हैं कि 1984 में राम जन्मभूमि के मुद्दे पर दिल्ली के विज्ञान भवन में पहली धर्म संसद हुई तब उनकी उम्र करीब 30-35 वर्ष रही होगी। इसके बाद वे राम मंदिर आंदोलन और इससे जुड़ी लगभग सभी गतिविधियों में सक्रिय रहे। साल 1984 में ही जब जनकपुर से पहली यात्रा निकाली गई थी, तो उसमें भी कामेश्वर चौपाल सक्रिय रहे थे। उन्हें ही श्रीराम मंदिर के शिलान्यास की पहली ईंट रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। इस बारे में 1989 में ही संतों ने ले लिया था फैसला।