ब्लिट्ज ब्यूरो
पेरिस। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया । उन्होंने जेवलिन थ्रो इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर का भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई। नीरज क्वालीफिकेशन राउंड में पहले नंबर पर थ्रो फेंकने आए थे। नीरज ने पहले ही थ्रो में 89.34 मीटर का थ्रो किया और भारतीय खेमे को खुश कर दिया।
नीरज का ये थ्रो उनका सीजन बेस्ट भी रहा। इसके अलावा वह पर्सनल बेस्ट के करीब भी पहुंच गए। उनके अलावा पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी अपने पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने 86.59 मीटर का थ्रो किया, जो उनका सीजन का बेस्ट थ्रो रहा। दूसरी ओर, नीरज चोपड़ा के साथी किशोर जेना ग्रुप-ए में थे। उन्होंने 80.73 मीटर का थ्रो किया और अपने ग्रुप में 9वें नंबर पर रहे। पहले राउंड में नीरज चोपड़ा सबसे टॉप रहे।
क्वालीफिकेशन के लिए दूरी
भाला फेंक की इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 84 मीटर का थ्रो करना जरूरी था। फाइनल में पहुंचने के लिए हर एथलीट को 3 मौके मिलते हैं। अगर कोई पहले ही राउंड में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेता है तो उसे बाकी के दो थ्रो की जरूरत नहीं होती। यही कारण है कि नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम ने बचे हुए प्रयास में हिस्सा नहीं लिया।