ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। गोरखपुर से दिल्ली आना-जाना बहुत जल्द आसान होने वाला है। यूपी सरकार गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आवागमन की सुविधा शुरू करने की तैयारी में है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे का 97 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जून माह के अंत तक शत-प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गोरखपुर क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ, आगरा एवं दिल्ली तक त्वरित एवं सुगम यातायात कॉरिडोर से जुड़ जाएगा।
योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 ग्राम जैतपुर के पास से प्रारंभ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जनपद आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त होगा। 91.352 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे की कुल लागत 5876.67 करोड़ रुपये (भूमि अधिग्रहण पर व्यय समेत) है। इससे जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। सूत्रों का दावा है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे तीव्र संपर्क तथा बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही साथ संबन्धित क्षेत्र के जनमानस को भी एक दूसरे के और निकट लाने में मदद करेगा।