ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने यूक्रेन संघर्ष के शब्दों पर बातचीत को कठिन बताते हुए कहा कि यह कई दिनों तक चली और प्रधानमंत्री के नेतृत्व के कारण मुद्दा सुलझ गया। उन्होंने कहा कि जी20 नेताओं द्वारा अपनाया गया ‘नई दिल्ली घोषणापत्र ‘ मजबूत और सतत विकास, सतत विकास लक्ष्यों पर प्रगति में तेजी लाने, हरित विकास समझौते और बहुपक्षवाद में नये सिरे जान फूंकने पर केंद्रित है।
कांत ने ‘एक्स’ पर किए गए सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘आज के युग को मानव-केंद्रित वैश्वीकरण के स्वर्ण युग के रूप में चिह्नित किया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जी20 अध्यक्षता ने इस लक्ष्य की दिशा में अथक प्रयास किया है। जी20 घोषणापत्र सभी विकासात्मक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर 100 प्रतिशत आम सहमति के साथ ‘ऐतिहासिक’ और ‘अभूतपूर्व’ है।