गुलशन वर्मा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100 वें संस्करण के लिए हरियाणा में खास तैयारियां की जा रही हैं। इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश के नौ लाख लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मंडल स्तर पर आयोजित कार्यकारिणी की बैठकों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने मन की बात नहीं, देश के मन की बात करते हैं। राजनीतिक नहीं, संस्कृति, संस्कार, सामाजिक सरोकारों से जुड़ी बात करते हैं पीएम मोदी।
– पीएम मोदी की देश हित और सेवा की नीति को आगे बढ़ाएं कार्यकर्ता
उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ के 100 वेंं संस्करण को हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में 100 -100 स्थानों पर 100 -100 कार्यकर्ता व नागरिक मिलकर एक साथ सुनें, यह लक्ष्य रखा गया है। देश व प्रदेश के लोग मोदी जी को सुनना पसंद करते हैं क्योंकि वो देश को आगे बढ़ाने की बात करते हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ऐसे मनुष्य, संस्था, संस्थान, प्रतिष्ठान आदि को प्रोत्साहित करते हैं जो जीवन व समाज सुधार के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
धनखड़ ने कहा कि हरियाणा भाजपा ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के 311 मंडलों में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की है । इन बैठकों के माध्यम से कुल नौ लाख लोगों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि 23 जून तक सभी पांच लाख पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन पूरे हो जाएंगे।