संजय द्विवेदी
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजेंद्र नगर के भाटी विहार कॉलोनी में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बाघा गाना रोड पर ताल की जमीन में इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने की घोषणा की। साथ ही शहर के भीतर गरीब लोगों के शादी विवाह तथा अन्य मांगलिक कार्यक्रमों को संपन्न कराए जाने के लिए डेढ़ करोड़ की लागत से कल्याण मंडपम बनाने की घोषणा भी की।
उन्होंने शहर के पक्क ीबाग सहित अन्य प्रमुख अखाड़ों की सुध लेते हुए उनके पुनरुद्धार और कुश्ती को बढ़ावा देने की बात की। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से बनवाए जाने वाले रामगढ़ताल रिंग रोड पर 44 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके बन जाने से पर्यटक ताल का वृहद परिभ्रमण कर इसकी सुंदरता को निहार सकेंगे।
सीएम ने कुल 78 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 68.11 करोड़ रुपये की लागत वाली गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की पांच तथा 9.69 करोड़ रुपये की लागत वाली जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की 38 परियोजनाएं शामिल हैं।
कार्यक्रम में सांसद रवि किशन, मेयर डॉक्टर मंगलेश, विधायक महेंद्र पाल सिंह, विपिन सिंह, डॉक्टर विमलेश पासवान, एमएलसी डॉ.धर्मेंद्र सिंह, कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास, जिला अध्यक्ष डी सिंह और महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।