ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबरें हैं। 14 जून को मई महीने की थोक महंगाई दर (डब्ल्यूपीआई) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। मई में डब्ल्यूपीआई घटकर -3.48 प्रतिशत पर आ गई है जो थोक महंगाई का 8 साल का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले अक्टूबर 2015 में ये -3.81 प्रतिशत पर आई थी। अप्रैल में थोक महंगाई दर -0.92 प्रतिशत रही थी। इससे पहले 12 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार फुटकर महंगाई दर मई में घटकर 4.25 फीसदी पर आ गई। यह 25 महीनों में महंगाई का सबसे निचला स्तर है।
मई में खाद्य महंगाई दर 0.87 प्रतिशत से घटकर -0.46 फीसदी रही है। रोजाना जरूरत के सामानों की महंगाई दर 1.20 प्रतिशत से घटकर -1.13 फीसदी रही है। ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर -2.43 प्रतिशत से घटकर -2.62 प्रतिशत रही है।
मेन्युफैक्चर्ड प्रॉडक्ट्स की महंगाई दर-0.07 फीसदी से बढ़कर -0.35 फीसदी रही है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई में लगातार 12 महीनों से गिरावट जारी है।
खाने के तेल की कीमतों में 16.01 फीसदी और सब्जियों के दाम में आई 8.18 फीसदी की गिरावट खुदरा महंगाई में कमी का मुख्य कारण रही।