ब्लिट्ज ब्यूरो
बंगलूरू। स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क-1ए दुश्मन के छक्के छुड़ाने को तैयार है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (एचएएल) की बेंगलुरू स्थित इकाई से तेजस मार्क 1ए श्रृंखला के पहले लड़ाकू विमान एलए5033 ने सफल उड़ान भरी। एचएएल के मुताबिक विमान 18 मिनट तक आकाश में रहा।
तेजस मार्क-1ए को मुख्य परीक्षण पायलट ग्रुप कैप्टन केके वेणुगोपाल (सेवानिवृत्त) ने उड़ाया। एचएएल के मुख्य प्रबंध निदेशक सीबी अनंतकृष्णन ने कहा, एचएएल ने विनिर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। फरवरी 2021 में हुए अनुबंध के बाद मौजूदा वैश्विक भूराजनीतिक माहौल में आपूर्ति श्रृंखला की महत्वपूर्ण चुनौतियों के बावजूद एचएएल डिजाइन और विकास में सफल रहा। वहीं, एचएएल ने इस सफलता में योगदान देने के लिए रक्षा मंत्रालय, भारतीय वायु सेना, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और संबंधित निजी फर्मों के प्रति आभार जताया।
– एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे (एईएसए) रडार।
– एडवांस्ड बियॉन्ड-विजुअल रेंज (बीवीआर) मिसाइल।
– हमले से खुद को बचाने की क्षमता।
– इसमें मिड-एयर रिफ्यूलिंग की क्षमता है।
– इसमें अपग्रेडेड रडार वॉर्निंग रिसीवर सिस्टम लगाया गया है।