नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में होने वाले खर्च और अगले साल के आम चुनाव से पहले सरकार की ओर से किए जाने वाले खर्च के कारण चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि 6.5-6.8 फीसदी रह सकती है। डेलॉय इंडिया ने एक रिपोर्ट में कहा, भारत को 2027 तक दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए हर वित्त वर्ष में कम से कम 6.5 फीसदी की वृद्धि की जरूरत होगी। वहीं, 2047 तक विकसित देश बनने के लिए सालाना 8-9 फीसदी की आर्थिक वृद्धि की आवश्यकता होगी।
डेलॉय इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने कहा, पहली तिमाही की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमने इस वर्ष के लिए अपने वृद्धि अनुमान को संशोधित किया है। इसका मुख्य कारण आने वाले महीनों में त्योहारी खर्च बढ़ना और उसके बाद अगले साल के मध्य में होने वाले चुनावों से पहले सरकारी खर्चों में तेजी आना है।