ब्लिट्ज ब्यूरो
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों की अफ्रीकियों-चीनियों से आपत्तिजनक तुलना की घोर निन्दा करते हुए सैम पित्रोदा को भारतीयों को गाली देने वाला अमेरिकी फिलॉसोफर अंकल बताया है। पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि भारतीय सैम पित्रोदा को को न कभी बर्दाश्त करेंगे, न ही माफ करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि देशवासियों को दी गई इस गाली से मुझे गुस्सा आ रहा है। पीएम मोदी ने कहा, कोई मुझे गाली दे, तो गुस्सा नहीं आता, सहन कर लेता हूं। लेकिन आज शहजादे के फिलॉसोफर गाइड ने देशवासियों को इतनी बड़ी गाली दी है कि गुस्सा आ रहा है।
कोई बताए, क्या मेरे देश में चमड़ी के रंग के आधार पर लोगों की योग्यता तय होगी। ये चमड़ी के रंग का खेल खेलने की इजाजत शहजादे को किसने दी है।
पीएम मोदी ने कहा, संविधान सिर पर लेकर नाचने वाले लोग चमड़ी के रंग के आधार पर देशवासियों का अपमान कर रहे हैं, इसे सहा नहीं जा सकता है।