ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। इस्राइल में हमास के आतंकियों के हमले की आंच वहां बसे भारतीयों पर भी आई है। इस्राइल के जिस दक्षिणी हिस्से में हमास ने हजारों राकेट दागे, वहां बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं।
टीवी शो ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस मधुरा नायक ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी चचेरी बहन ओडाया और उनके पति को इस्राइल में उनके बच्चों के सामने हमास के आतंकियों ने मार डाला । मधुरा की बहन और जीजा इस्राइल में रहते थे।
जिस दर्द में हम हैं, उसे बयां कर पाना मुश्किल
वीडियो में मधुरा ने कहा, ‘मैं मधुरा नायक, भारतीय मूल की यहूदी महिला हूं। हमारे परिवार ने एक बेटी और बेटे को खो दिया। मेरी कजिन ओडाया और उनके पति को उनके दो बच्चों की नजरों के सामने बेदर्दी से मार दिया गया। जिस दर्द और इमोशंस से मैं और मेरा परिवार गुजर रहे है, उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।’
मधुरा ने बहन ओडाया, उनके पति और बच्चों की तस्वीर भी शेयर की है। मधुरा ने आगे कहा, ‘आज इस्राइल दर्द में है। हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़े जल रहे हैं। मैंने अपनी बहन, उनके पति और बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, ताकि दुनिया हमारा दर्द देखे। मैं ये देखकर हैरान हूं कि फिलिस्तीनी कैसा प्रोपेगैंडा चला रहे हैं। मुझे यहूदी होने के चलते शर्मिंदा किया गया। ह्यूमिलिएटेड और टारगेट भी किया गया।’ मधुरा टीवी के अलावा दो फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। इंदौर, मध्यप्रदेश की रहने वालीं मधुरा टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। कई डेली सोप में वो नेगेटिव रोल्स भी कर चुकी हैं। उन्होंने प्यार की एक कहानी, हमने ली है शपथ, नागिन, उतरन और इस प्यार को क्या नाम दूं समेत कई टीवी शोज में काम किया है।
नुसरत भरूचा का दर्द
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी हाल ही में इजराइल से देश वापस लौटी हैं। वो वहां एक फंक्शन में अपनी फिल्म ‘अकेली’ की स्क्रीनिंग के लिए गई थीं। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इजराइल से जुड़ा दर्द भरा एक्सपीरिएंस शेयर किया है।