ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने हाल ही में अपने हवाई रक्षा कवच यानी ‘सुदर्शन चक्र’ का सफल परीक्षण किया। इस हथियार की तरफ दुश्मन के राफेल, सुखोई और मिग फाइटर जेट्स भेजे गए जिसके बाद ‘सुदर्शन चक्र’ एक्टीवेट हो गया। उसने सभी दुश्मन टारगेट में से 80 फीसदी को मार गिराया।
दुनिया का सबसे खतरनाक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम
‘सुदर्शन चक्र’ यानी एस-400 एडी दुनिया का सबसे खतरनाक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम। भारत के पास तीन सुदर्शन चक्र हैं। दो और रूस से आने हैं। हम जिस परीक्षण की बात कर रहे हैं, उसमें वायुसेना के राफेल, एसयू-30 और मिग विमानों को दुश्मन का फाइटर जेट बनाया गया था जिन्हें ‘सुदर्शन चक्र’ ने मार गिराया।
सिमुलेटेड थियेटर लेवल हवाई युद्धभ्यास
यह एक सिमुलेटेड थियेटर लेवल हवाई युद्धभ्यास था। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस की यात्रा की थी। तब रूस ने यह भरोसा दिलाया था कि दो और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम 2025 और 2026 में भारत को सौंप दिए जाएंगे। यूक्रेन युद्ध के चलते एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भेजने में रूस ने देरी की।
ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा देश का आसमान
भारत के पास एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम मौजूद होने की वजह से चीन या पाकिस्तान सीमा पार से नापाक हरकत नहीं कर पाएंगे। इस एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के बचे हुए यूनिट्स आने के बाद देश की सुरक्षा अभेद्य हो जाएगी। एस-400 मिसाइल सिस्टम के ऑपरेटर्स की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है।
अभेद्य रक्षा कवच
एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम हथियार नहीं, महाबली है। इसके सामने किसी की भी साजिश नहीं चलती। यह आसमान से घात लगाकर आते हमलावर को पलभर में राख में बदल देता है। एस-400 मिसाइल सिस्टम को दुनिया की सबसे सक्षम मिसाइल प्रणाली माना जाता है।