ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि श्रीराम की तरह आपसी कलह भुलाकर हमारे काम करने से देश विश्वगुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के आनंद का शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता। अयोध्या में रामलला के आने के साथ ही भारत का स्वर्णिम युग लौट आया है।
– अयोध्या में रामलला के आने के साथ ही भारत का स्वर्णिम युग लौट आया है।
मोहन भागवत ने कहा कि संपूर्ण विश्व को राहत देने वाला एक नया भारत खड़ा होकर रहेगा। हमारे समाज के करोड़ों लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन से भाव विभोर हैं। ऐसे समय में जोश के साथ थोड़े होश की बात करनी चाहिए।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री ने कठोर व्रत रखा। उनसे जितना कहा गया था, उन्होंने उससे अधिक कठोर तप किया। प्रधानमंत्री तपस्वी हैं।
अनेक देशों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रही धूम
अयोध्या से लौट कर पीएम मोदी ने घर पर भी प्रज्ज्वलित की राम ज्योति