ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। नौसेना ने हाल ही में बंगाल की खाड़ी में अपने एक युद्धपोत से ब्रह्मोस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस दौरान ब्रह्मोस ने निर्धारित किए गए अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा।
रिपोर्ट के मुताबिक जिस युद्धपोत से इसका परीक्षण किया गया वह आर क्लास का जहाज हैं जिसका निर्माण भारत में ही हुआ है। यह परीक्षण चीन से मिल रही चुनौतियों के तहत किए जा रहे अभ्यास का हिस्सा था। ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना अधिक गति से यह मिसाइल वार करती है। इसे पनडुब्बी, जहाज, विमान या जमीन से दागा जा सकता है।