ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारत स्वदेशी तकनीक से देश में बुलेट ट्रेन विकसित करने पर काम कर रहा है। उन्होंने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि शुरुआत में भारत को बुलेट ट्रेन की तकनीक विदेश से मिली थी लेकिन अब देश में भी कई तकनीकें विकसित हो चुकी हैं। हम पूर्ण स्वदेशी बुलेट ट्रेन बनाने व आत्मनिर्भर बनने पर काम कर रहे हैं।
बुलेट ट्रेन परियोजना तकनीकी रूप से बहुत जटिल है। जापान की मदद से पहली बुलेट ट्रेन परियोजना अहमदाबाद-मुंबई के बीच निर्माणाधीन है। वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन दोनों शहरों के बीच 508 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना-एनसीपी की सरकार बनने के बाद परियोजना में तेजी आई है। समुद्र के नीचे देश की पहली रेल सुरंग का निर्माण चल रहा है।
लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने रेल हादसों पर चिंता जताते हुए पटरियों की मरम्मत समेत सभी जरूरी कदम उठाने की मांग की। वहीं सत्तापक्ष के सांसदों ने पिछले 10 सालों में रेलवे नेटवर्क के विस्तार और आमूलचूल परिवर्तन के लिए सरकार की सराहना की। कई सदस्यों ने अपने क्षेत्रों में रेलवे लाइनों की मांग भी प्रस्तुत की। द्रमुक सांसद टीएम सेल्वागणपति ने तमिलनाडु के कई धार्मिक स्थलों की रेल संपर्क के संदर्भ में अनदेखी का आरोप लगाया।