ब्लिट्ज ब्यूरो
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना की है। उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल क्रांति के जरिये 80 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रहा है।
डेनिस फ्रांसिस ने कहा, फोन और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के जरिये यह सफलता हासिल हो सकी है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार में डिजिटल क्रांति हुई है। इससे इंटरनेट कनेक्शन 17 करोड़ से बढ़कर 90 करोड़ हो गए। इतना ही नहीं, बैंक खाता धारकों की संख्या 14 करोड़ से बढ़कर 52 करोड़ हो गई है। भारत ने डिजिटल माध्यम से तीव्र विकास किया है। वर्ष 2014 के बाद यह सब देखने को मिल रहा है।
भारत में हुए बदलावों का उदाहरण पेश कियाः
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि डेनिस फ्रांसिस का बयान भारत में हुए बदलावों का उदाहरण पेश करता है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 80 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ सके हैं। सरकारी नीतियों को लोगों तक पहुंचाने की पहल की सराहना विश्वभर में हो रही है।