गुलशन वर्मा
ग्रेटर नोएडा। स्पीड, रोमांस और साहस के खेल में सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए इटली के मार्को बेजेची भारत की पहली मोटो जीपी के विजेता बने हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई मोटो जीपी भारत-2023 के विजेता इटैलियन राइडर बेजेची को ट्रॉफी दी। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे ।
इस मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, मोटो जीपी का भारत में सफल आयोजन होना बहुत कुछ कहता है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उत्पादक भी है। दुनिया में सबसे ज्यादा बाइक भारत में बनाई जाती हैं। इस तरह के आयोजन के लिए मैं यूपी सरकार और आयोजकों को बहुत बधाई देता हूं। भविष्य में ऐसे और आयोजनों के लिए काम होने चाहिए।
योगी सरकार ने की थी बड़ी तैयारी
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में ‘मोटो जीपी भारत’ का आयोजन हुआ था। इसे लेकर योगी सरकार ने बड़ी तैयारी की थी। इसके जरिए योगी सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाएं तलाश रही है। भारत में पहली बार आयोजित मोटो जीपी में हिस्सा ले रहे चालकों ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया था।
मुख्य रेस का आयोजन
कार्यक्रम में रेडबुल, शेल, बी-विन, बीएमडब्ल्यू, ओकले, मॉन्सटर, मोटुल, टिसॉट, रेपसॉल, पोलिनी, गो प्रो, होंडा, मिशेलिन, एमेजॉन, डीएचएल और पेट्रोनॉस जैसी 275 दिग्गज कंपनियों ने किसी न किसी रूप में भाग लिया। यह खेल टू व्हीलर्स इंडस्ट्री को रिप्रजेंट करता है और भारत के साथ एशिया के अधिकांश हिस्सों में इसकी मजबूत स्थिति है। वॉर्म-अप के बाद तीनों कैटेगरीज (मोटो-3, मोटो-2 और मोटो जीपी) की मुख्य रेस का आयोजन हुआ।