विनोद शील
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को दो टूक संदेश देते हुए संयुक्त राष्ट्र समेत सभी अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत की उचित हिस्सेदारी, ज्यादा बड़ी प्रोफाइल और बड़ी भूमिका की मांग कर बड़ी लकीर खींच दी है।
पीएम ने कहा कि भारत को दुनिया में बड़ी भूमिका मिलनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस भूमिका में हम किसी दूसरे देश की जगह नहीं लेने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया में अपनी जगह बना रहा है और दुनिया में हमारे लिए वही सही स्थान है। पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर रहे। इस यात्रा के कारण अमेरिका में मोदीमय माहौल रहा और इस यात्रा में सुपर पॉवर के साथ भारत की कई सुपर डील भी साकार रूप में दिखाई दीं जिनको लेकर देश और दुनिया की निगाहें इस यात्रा पर लगी हुई थीं। न्यूयार्क में जब पीएम मोदी पहुंचे तो उनके होटल के मार्ग में भारतवंशियों का विशाल समूह उनका स्वागत करने के लिए उपस्थित था। यहां उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय के लॉन में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व किया। उसके बाद पीएम मोदी 21 जून की रात को वाशिंगटन पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन व प्रथम महिला जिल बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी का राजकीय तौर तरीकों से सम्मान किया। यहां उनका हर किसी ने खुले मन से स्वागत किया। हर कोई पीएम से मिलने के लिए उत्सुक दिखा और जिनकी मुलाकात हो चुकी, वे लोग उनकी तारीफ करते नहीं थके। तेज बरसात के बीच भी लोग उनकी झलक पाने के लिए मौजूद रहे।
– एक साथ कई देशों के ‘योग’ से बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
– टेस्ला के मालिक मस्क बोले- मैं मोदी का फैन
– पीएम ने 24 कारोबारियों और थॉट लीडर्स से की चर्चा
– बाइडन व जिल बाइडन को दिए विशिष्ट उपहार
वाशिंगटन में पीएम मोदी को अमेरिकी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ व्हाइट हाउस में मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन को बेहद खास उपहार दिए । उन्हें दिए गए सभी उपहारों में भारत की संस्कृति की झलक दिखी।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन को चंदन की लकड़ी का एक बॉक्स भेंट किया जिसमें चांदी के छोटे से गणेश जी, एक दीपक तथा 10 छोटी डिबियां थीं जिनमें भारतीय परंपरा को दर्शाती हुई वस्तुएं प्रतीक के रूप में रखी गई थीं। पीएम मोदी ने जिल बाइडन को भी 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड भेंट किया।
पीएम मोदी की व्यस्तताओं में अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करना भी शामिल रहा। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी की राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल रही । पूरी यात्रा के दौरान पीएम मोदी व बाइडन ने कुल मिलाकर लगभग तीन बार मुलाकात की हम तो शांति के समर्थक
पीएम मोदी ने वॉल स्ट्रीट जनरल के साथ इंटरव्यू में कहा कि कई लोग कहते हैं कि हम तटस्थ हैं लेकिन हम तटस्थ नहीं हैं बल्कि हम तो शांति के पक्षधर हैं। हम संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को मानने वाले लोग हैं। हम किसी भी विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के समर्थक हैं। पीएम मोदी ने कहा कि रूस के खिलाफ पश्चिमी देशों के आक्रामक अंदाज का समर्थन नहीं करने का ये मतलब नहीं है कि हम तटस्थ हैं। उन्होंने कहा कि हम तटस्थ नहीं बल्कि शांति के समर्थक हैं। यूक्रेन पर भारत के रवैये की अमेरिका में आलोचना के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि भारत का रवैया इस बारे में सबको पता है और पूरी दुनिया को इसे समझना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के नेताओं के बीच आपसी विश्वास है। नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच दोस्ती मजबूत हुई है। पीएम ने चीन को भी जमकर सुनाया कि सीमा पर शांति ही आपसी रिश्ते को ठीक कर सकती है। मोदी ने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पुनर्गठन की भी मांग की और कहा कि आज आतंकवाद और विस्तारवाद के दौर में ऐसा होना सही नहीं है।
वैश्विक आंदोलन बन गया है योग : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 जून को न्यूयॉर्क शहर में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के प्रतिष्ठित नॉर्थ लॉन में 9वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया। इस वर्ष की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम ्’ रही। ‘वसुधैव कुटुम्बकम ्’ यानी ‘एक पृथ्वी – एक परिवार – एक भविष्य’ जो कि भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 समूह का आदर्श वाक्य भी है। इस कार्यक्रम में 191 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों में योग के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखा। एक योग सत्र में अधिकतम संख्या में इतने देशों के लोगों की भागीदारी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का एक वीडियो संदेश भी चलाया गया।
इस कार्यक्रम में 77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी, न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स, संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समूह की अध्यक्ष अमीना जे. मोहम्मद सहित कई गण्यमान्य व्यक्तियों तथा सभी क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों, राजनयिकों, अधिकारियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य पेशेवरों, प्रौद्योगिकीविदों, उद्योग जगत के दिग्गजों, मीडिया की नामचीन हस्तियों ने भाग लिया।