ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत एक ही फायरिंग यूनिट से एकसाथ चार लक्ष्य भेदने वाला पहला देश बन गया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह जानकारी दी। डीआरडीओ ने एक्स पर लिखा, आकाश हथियार प्रणाली की मदद से वायुसेना ने 25 किमी की दूरी पर एक साथ चार टारगेट ढेर कर दिए।
रिपोर्ट के अनुसार, देश में ही बनाई गई मिसाइल प्रणाली की क्षमता को 12 दिसंबर को वायु सेना के सैन्य अभ्यास ‘अस्त्रशक्ति-2023’ में प्रदर्शित किया गया था। यह इन-हाउस डिजाइन और विकास प्रयासों के लिए बड़ी सफलता है। आकाश सतह से हवा में मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल है।
सेना ने अपने परिवर्तन रोडमैप में एक अच्छी शुरुआत की है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा, सेना पिछले लगभग एक साल में बदलाव की राह पर चल पड़ी है। मुझे कहना होगा कि हमने अच्छी शुरुआत और प्रगति की है।