नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगू ने भारत–रूस सैन्य साझेदारी को मजबूत करने का संकल्प लिया और रिश्तों में निरंतर विश्वास और आपसी सम्मान पर संतोष व्यक्त किया। सिंह और शोइगू ने यहां शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के इतर व्यापक मुद्दों पर बातचीत की‚ जिनमें क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति और औद्योगिक साझेदारी समेत द्विपक्षीय रक्षा रिश्तों के अहम पहलू शामिल थे।
भारत की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक दोनों मंत्रियों ने ‘मेक इन इंडिया ‘ पहल में रूस के रक्षा उद्योग की भागीदारी तथा इसे और गति प्रदान करने के तरीकों पर भी विचार–विमर्श किया।