ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। यह तो आप जानते ही हैं कि भारत में कई लोग कार केवल इमरजेंसी या घूमने के लिए लेते हैं। ऐसे लोग कार का इस्तेमाल रोजाना जिंदगी में नहीं करते लेकिन कार के बीमा के प्रीमियम का पूरा पैसा चुकाना पड़ता है। ऐसे लोग जो अपनी गाड़ी का इस्तेमाल कभी कभार ही करते हैं उनके लिए “पे एज यू ड्राइव इंश्योरेंस” बढ़िया ऑप्शन हैं। इसके जरिए आप वाहन बीमा के प्रीमियम पर पैसे बचा सकते हैं। इस इंश्योरेंस पर वाहन का प्रीमियम इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितना किलोमीटर चला है। वाहन का मॉडल, मैन्युफैक्चरिंग ईयर, रजिस्ट्रेशन का स्थान और गाड़ी साल में कितने में किमी चली, उस आधार पर प्रीमियम तय किया जाएगा।