Team Blitz India
ग्वालियर। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। वहीं, कांग्रेस आलाकमान ने इस समारोह में शामिल न होने का एलान कर दिया है। इस फैसले से पार्टी के कई नेता नाराज हैं। ग्वालियर कांग्रेस के उपाध्यक्ष व तीन बार पार्षद रहे आनंद शर्मा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, जो कांग्रेस राम की नहीं है, वह अब किसी काम की नहीं है। राम से विमुख हुई कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आज शीर्ष नेतृत्व से व्यथित है। वे आज पड़ोसी से आंख से आंख मिलाकर बात नहीं कर पा रहे।