ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू करने जा रही है। इसमें लाखों गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी। उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ-साथ सभी ग्राम पंचायतों से दिल्ली मिट्टी लाने का भी कार्यक्रम है। इस मिट्टी से कर्तव्य पथ पर एक बगीचा तैयार किया जायेगा और उसको अमृत वाटिका नाम दिया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जायेगा तथा शहरी क्षेत्रों में 16 अगस्त से 25 अगस्त तक। 30 अगस्त को कर्तव्य पथ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।