ब्लिट्ज ब्यूरो
वाराणसी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के करीब आधा दर्जन मुख्यमंत्रियों, बीजेपी के अध्यक्ष, कई केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए के विभिन्न घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में भी नई ऊर्जा व शक्ति के साथ अपने संसदीय क्षेत्र के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटे रहेंगे।
नामांकन के बाद पीएम का ट्वीट
नामांकन दाखिल करने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, काशी के मेरे परिजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ! इस पोस्ट के साथ प्रधानमंत्री ने नामांकन के दौरान की कुछ भी तस्वीरें भी शेयर कीं।
सातवें चरण में होगा मतदान
मोदी ने नामांकन दाखिल करने से पहले मंगलवार को सुबह गंगा नदी के तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा की और काल भैरव मंदिर में दर्शन किए। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। वाराणसी संसदीय सीट पर मोदी ने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार जीत हासिल की थी।
सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली सदरी पहने मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वाराणसी जिलाधिकारी के कार्यालय (कलेक्ट्रेट) पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके साथ थे। नामांकन दाखिल करते समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ, अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री और पटेल जनसंघ के समय के पुराने कार्यकर्ता और पिछड़ा वर्ग के बैजनाथ पटेल मौजूद थे। बता दें कि गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा व दलित समाज के संजय सोनकर प्रधानमंत्री के नामांकन के चार प्रस्तावक हैं।
वाराणसी एयरपोर्ट पर लगा विमानों का जाम
वाराणसी। नामांकन के दौरान पीएम मोदी के वाराणसी में रहने के दौरान यहां के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड विमानों ने लैंडिंग की। एयरपोर्ट पर शेड्यूल विमानों के अलावा नॉन शेड्यूल विमानों की संख्या 50 से ज्यादा रही । हाल ये रहा कि वाराणसी एयरपोर्ट में विमान पार्किंग कम होने के चलते आसपास के जिलों, प्रयागराज, आजमगढ़ व लखनऊ में चार्टर प्लेन और हेलीकॉप्टर को उतारना पड़ा।