ब्लिट्ज ब्यूरो
आज की भीषण गरमी में कुछ शहरों का तापमान 45 डिग्री से अधिक हो रहा है। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां हाई क्वालिटी ग्लास कोटिंग का इस्तेमाल करके गाड़ियों को ठंडा रखने का प्रयास करती रही हैं।
दरअसल यह कोटिंग एयर कंडीशनिंग के बोझ को कम करती है। पिछले कुछ वर्षों में गाड़ियों के साइज और उसमें लगने वाले ग्लास का एरिया और थर्मल लोड भी बढ़ा है।
एसयूवी जैसी बड़ी गाड़ियां अब इलेक्टि्रक मॉडल्स की ओर शिफ्ट हो रही हैं जिन्हें अधिक बैटरी पैक स्पेस की आवश्यकता होती है। दूसरी ओर वाहनों की ग्लास सतह का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा है।
सनरूफ का बढ़ता फैशन
ज़्यादातर गाड़ियों में बढ़ते सनरूफ के फैशन से गाड़ियों के अंदर आने वाली सूरज की तेज गर्मी को भी कम करना बहुत जरूरी हो गया है।
आपकी जानकारी के लिए जरूरी है कि इन सोलर-रिफ्लेक्टिव कोटिंग में चांदी, जिंक और टिन जैसे धातु ऑक्साइड्स की अल्ट्रा-थिन परतें होती हैं जो सौर इन्फ्रारेड विकिरण को अवशोषित करती हैं और कारों के अंदर की गर्मी को कम करती हैं। आसाही, सेंट-गोबेन और वेबस्टो जैसे अच्छे ग्लास सप्लायर्स ने यह विशेष ऑटोमोटिव ग्लेजिंग के अनेक उत्पाद मार्केट में पेश किए हैं।
मर्सिडीज में एकॉस्टिक कम्फर्ट पैकेज
मर्सिडीज अपने कुछ उच्च-श्रेणी के मॉडल्स जैसे कि ईक्यूएस 580 सेडान, जीएलएस एसयूवी , मेबैक जीएलएस 600, मेबैक एस 680 और मेबैक एस 580 में एकॉस्टिक कम्फर्ट पैकेज के साथ इन्फ्रारेड-अवशोषित लैमिनेटेड ग्लास लगाया है।
यह विशेष ग्लेजिंग हानिकारक यूवी किरणों को रोकने के साथ-साथ बाहरी शोर को भी कम करती है और भीषण गरमी में भी गाड़ी को मनचाहा ठंडा रखती है।
80 फीसदी सूरज की गरमी और तपन की रोकथाम
रिपोर्ट्स के अनुसार, अच्छे क़िस्म के साइंटिफिक कोटेड ग्लास 80 फ़ीसदी सूरज की गरमी और तपन को रोक देता है।
ऑडी में गर्मी परावर्तित करने वाली विंडशील्ड और साइड ग्लास
ऑडी इंडिया के कई मॉडल्स जैसे कि ए8, क्यू8, आरएस 5 और ई-ट्रॉन ईवी में गर्मी परावर्तित करने वाली विंडशील्ड और साइड ग्लास लगाए गए हैं।
थर्मल लोड से केबिन की कूलिंग एक बेहद महत्वपूर्ण विषय
आज ईवी गाड़ियों में बड़े ईवी बैटरी पैक्स के कारण बढ़ते थर्मल लोड से केबिन की कूलिंग एक बेहद महत्वपूर्ण विषय हो गया है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी जरूरी है कि आजकल की भीषण गरमी से निपटने के लिए गाड़ियों में हाई टेक्नोलॉजी के ऑटोमोटिव ग्लेजिंग और मेटलाइज्ड कोटिंग्स की शुरुआत की गई है।
आज की हाई टेक्नोलॉजी की गाड़ियों में हेड-अप डिस्प्ले, 5जी कनेक्टिविटी और यहां तक कि इंटीग्रेटेड एंटेनास के बढ़ते उपयोग से सूरज की बढ़ती गर्मी को रोकने के लिए हाई क्लास ग्लास कोटिंग्स की आवश्यकता होती है।