ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। जम्मू से वैष्णो देवी तक श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा 18 जून से शुरू हो जाएगी। श्राइन बोर्ड इसके लिए दो पैकेज शुरू करने जा रहा है। इसमें टिकट पर कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। एक ही दिन में लौटने वाले पैकेज में एक टिकट 35 हजार रु. में मिलेगा। एक दिन रुककर लौटने पर यह 50 हजार रु. का होगा।
सूत्रों के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए कुछ अन्य अतिरिक्त सुविधाओं की व्यवस्था भी श्राइन बोर्ड करने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हर साल लाखों श्रद्धालु देश के सभी राज्यों से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आते हैं। सरकार श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के साथ उनकी सुरक्षा का भी विशेष प्रबंध करती है।