ब्लिट्ज ब्यूरो
यरूशलम। हमास के खिलाफ जारी लड़ाई में इस्राइल ने हमले तेज कर दिए हैं। उसने गाजा पट्टी की घेराबंदी करते हुए बिजली, ईंन्धन व खाने-पीने के सामान की आपूर्ति रोक दी है। फलस्तीनी आतंकी संगठन के खिलाफ निर्णायक युद्ध में इस्राइल ने तीन लाख रिजर्व सैनिक भी उतार दिए। इससे दबाव में आए हमास ने संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया है। वरिष्ठ नेता मूसा अबू मरजूक ने कहा, लक्ष्य हासिल कर लिया है। हम इस्राइल से संघर्ष विराम पर संवाद के लिए तैयार हैं। गाजा पट्टी से जुड़े दक्षिणी इस्राइल के कस्बों, शहरों व बस्तियों में हमास आतंकियों की तलाश जारी है। जंग में दोनों पक्षों के अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है। इस्राइल की मदद के लिए अत्याधुनिक हथियार लेकर अमेरिका का बेड़ा पहुंच चुका है जिससे हमास में खलबली मच गई है।