ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। मेक-इन-इंडिया को बढ़ावा देते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत में ही हेलिकॉप्टर बनाने के लिए एयरबस हेलिकॉप्टर और टाटा ग्रुप मिलकर यहां फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) को स्थापित करेंगी। दोनों के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर पार्टनरशिप पर साइन किए गए हैं। हेलिकॉप्टर के क्षेत्र में देश में एयरबस की यह पहली यूनिट होगी।
इसे यहां भारत की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही दूसरे मुल्कों को बेचने के मकसद से भी तैयार किया जाएगा।
इसमें सिविल रेंज में दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाले एच-125 हेलिकॉप्टर बनाए जाएंगे। 2026 तक एफएएल बनने और इससे पहला मेक-इन-इंडिया हेलिकॉप्टर मिलने की उम्मीद जताई गई है। एयरबस के सीईओ गिलाउरी फाउरी ने कहा कि भारत में एयरबस की यह दूसरी यूनिट होगी। पहली यूनिट गुजरात के वडोदरा में सी-295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट बनाने की लगाई गई है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा ग्रुप भारत के निजी क्षेत्र में पहली हेलिकॉप्टर असेंबली यूनिट को लेकर बेहद खुश है।